‘वो’ क्या चीज़ थी
Prime Time With Ravish Kumar - December 24, 2021: एक साल खत्म हो रहा है, हम कई चीजों को खत्म करने जा रहे हैं. इसे ख़त्म करने के लिए आप लोग साल भर इतनी मेहनत करेंगे, इसका अंदाज़ा नहीं था, मगर इसका तो है तो आने वाले दिनों में इसे पूरी तरह ख़त्म करने में थोड़ी और मेहनत करेंगे। जिस चीज़ को ख़त्म करने के लिए इस देश ने मेहनत की है उसका एक नाम भी है लेकिन नाम का ज़िक्र अभी नहीं. दरअसल, 'लाभार्थी' सरकार का वो विद्यार्थी है, जिसे प्रधानमंत्री की हर रैली में आना ही पड़ता है...